Sunday

27-07-2025 Vol 19

आधार-पैन में एक साथ नाम और नंबर बदलेगा:3 दिन में अपडेट होंगे डॉक्यूमेंट, सरकार की यूनिफाइड डिजिटल आईडेंटिटी सिस्टम लागू करने की तैयारी

आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में नाम, पता, मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए लोगों को अब अलग-अलग दफ्तरों में चक्कर नहीं काटने होंगे। केंद्र सरकार यूनिफाइड डिजिटल आईडेंटिटी सिस्टम लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए बन रहे पोर्टल पर लोग एक ही जगह पता, नंबर आदि अपडेट कर सकेंगे। सभी जरूरी पहचान पत्रों में यह बदलाव ऑटोमैटिक अपडेट हो जाएगा। यह पोर्टल कैसे करेगा काम
पोर्टल को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे सभी पहचान पत्र एक साथ इंटीग्रेटेड रहें। अपडेट के लिए पोर्टल पर जाकर विकल्प चुनना होगा। जैसे- मोबाइल नंबर बदलने के लिए अलग विकल्प, पता बदलने के लिए अलग विकल्प। संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। बदलाव तीन वर्किंग डेज में सभी दस्तावेजों में अपडेट हो जाएगा। नया पहचान-पत्र कैसे मिलेगा? अभी ट्रायल रन, जल्द शुरू होगा
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी ट्रायल रन चल रहा है। कुछ तकनीकी और कानूनी दिक्कतें थीं, जिनका निराकरण अंतिम चरण में है। खासकर डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एक फुल प्रूफ व्यवस्था बनाने की चुनौती थी, जिसे पूरा किया जा रहा है। अभी तक के जो ट्रायल रन किए गए हैं, उनमें 92% से ज्यादा सटीकता हासिल हुई है। 98% या उससे अधिक सटीकता हासिल करते ही इसे परीक्षण के लिए लागू किया जाएगा। उसके कुछ ही महीनों बाद आम लोगों के लिए इस पोर्टल की शुरुआत हो जाएगी यानी यह जल्द शुरू हो सकता है।
अभी पोर्टल का नाम तय नहीं किया गया है। फाइनल परीक्षण पूरा होने के बाद इसका नाम तय किया जाएगा।

First News Post

First News Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version